Spread the love
138 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा, फेस वार्ता – जीएल बजाज के छात्रों का शानदार प्रदर्शन।ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (जीएलबीआईटीएम) के छात्रों ने एकेटीयू जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 पदक जीते। बास्केटबॉल के महिला वर्ग, खो-खो के पुरुष और महिला वर्ग, वॉलीबॉल में महिला वर्ग,बैडमिंटन में पुरुष और महिला वर्ग, गोला फेंक महिला वर्ग, डिस्कस में महिला वर्ग, ऊंची कूद में महिला वर्ग सहित 10 स्वर्ण पदकों पर कब्ज़ा जमाया।

वॉलीबॉल के पुरुष वर्ग, लंबी कूद के पुरुष वर्ग, गोला फेंक के महिला वर्ग, रिले के महिला वर्ग, टेबल टेनिस के पुरुष वर्ग, शतरंज के महिला वर्ग, कबड्डी के महिला वर्ग सहित 9 रजत पदक जीते। 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया। और संस्थान के 55 छात्रों ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में जगह बनाई जो लखनऊ में दिसंबर में आयोजित होंगी। छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।