Spread the love
47 Views

Loading

सूरजपुर गौतमबुद्धनगर में अधिवक्ताओं के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला का स्वागत जिला न्यायालय के बार भवन में किया गया।

मौजूदा समय में जो राजनीतिक व्यवस्थाएं हैं इनमे बौद्धिक चिंतकों व विचारकों का शामिल होना बहुत जरूरी है, अधिवक्ता बिरादरी हमारे देश में बेहद जागरूक और चिंतन करने वाली व्यवस्था है: जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला।

सूरजपुर/ फेस वार्ता भारत भूषण : जनपद न्यायालय सूरजपुर गौतमबुद्धनगर में अधिवक्ताओं के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला का स्वागत जिला न्यायालय के बार भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी एडवोकेट तथा जिला बार एसोसिएशन के सचिव अजीत नागर ने किया। स्वागत कार्यक्रम में अपने उदगार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा की मौजूदा समय में जो राजनीतिक व्यवस्थाएं हैं इनमे बौद्धिक चिंतकों व विचारकों का शामिल होना बहुत जरूरी है, अधिवक्ता बिरादरी हमारे देश में बेहद जागरूक और चिंतन करने वाली व्यवस्था है।

विचारधारा के आधार पर अथवा अपनी समझ के अनुसार समसामयिक व्यवस्थाओं के साथ अथवा विरोध में यदि आप खड़े होते हैं तो इससे समाज को राजनीति के भीतर सामाजिक मान्यताओं को बल मिलता है तथा आम आदमी के भीतर भी राजनीति को और बेहतर तरीके से समझने की सही-गलत के तराजू में आकलन की इच्छाशक्ति जागृत होती है, मेरा आह्वान है आप सभी अधिवक्ता बंधुओ से किसी न किसी रूप में आप जनपद गौतम बुद्ध नगर में जो भी राजनीतिक व्यवस्थाएं हैं अपने विचार और पसंद के अनुसार उसमें शामिल हो और कांग्रेस पार्टी का जिले का मुखिया होने के नाते मेरा तो यह आह्वान है आप सभी से कि चाहे तो आप कांग्रेस पार्टी के भीतर संगठन के माध्यम से अथवा बाहर से वैचारिक समझ अनुसार कांग्रेस पार्टी का समर्थन करें आप जैसे गुणी और संविधान के रक्षक कांग्रेस पार्टी के लिए मजबूत आधार स्तंभ हो सकते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी एडवोकेट ने कहा कि बीते २५ वर्षों से जनपद बार ने सभी राजनैतिक विचारों हमेशा स्वागत किया है, यहाँ उपस्थित अधिवक्ता बंधू भी अलग-अलग राजनितिक विचारधारओं और दलों से जुड़े हैं मगर इस प्रांगण के भीतर हम सभी अधिवक्ता बगैर किसी पूर्वाग्रह के सभी राजनैतिक मान्यताओं, विचारों नेताओं को अपनी बात कहने के लिए उचित मंच प्रदान करते आये हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला बार एसोसिएशन के सचिव अजीत नागर ने कहा कि कांग्रेस देश के सबसे पुरानी राजनितिक पार्टी है, हम नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला को बधाई के साथ-साथ आगे की राजनितिक पारी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं। स्वागत कार्यक्रम को पूर्व बार अध्यक्ष राजीव तौंगड़, पूर्व बार सचिव प्रमोद सुनपुरा, पूर्व बार सचिव गजराज नागर, चरण सिंह भाटी, नीरज भाटी, सतीश बंसल आदि ने भी सम्बोधित किया। स्वागत कार्यक्रम में जनपद न्यायालय के अधिवक्ता पूर्व बार अध्यतक्ष योगेंदर भाटी, सुरेश बैसोया, कपिल भाटी, प्रवेश नागर, सौरभ भाटी, सचिन भाटी, ओपेन्दर भाटी, शोभाराम चंदीला, सुजात अली, सुरेंदर बैसोया, कृष्ण भाटी,सुशील मावी, सतीश भाटी,अनुज नागर, विनोद भाटी, प्रवीण बैंसला, मोनू शर्मा, अशोक नागर, अमित भाटी, संदीप भाटी, कल्याण नागर, पवन भाटी, प्रवीण वत्स, योगेश अवाना, राजीव चेची, नितिन भाटी, रविदत्त कौशिक, राधे खटाना, अनिल मवि. नीरज लोहिया, अमित भाटी, के० के० भाटी, अभिषेक शर्मा, सागर शर्मा, विजय बैंसला, शशिकांत भाटी, रोहित तौंगड़, विपिन शर्मा, सचिन शर्मा, गुलशन शर्मा, अंकित भाटी, वीरेंदर नागर तथा स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला संगठन प्रभारी महासचिव मुकेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष निशा शर्मा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धर्म सिंह वाल्मीकि जिला सचिव गौतम सिंह जिला सचिव सुबोध भट्ट जिला सचिव रमेश वाल्मीकि आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *