GL Bajaj के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल और CEO कार्तिकेय अग्रवाल ने पॉलो अल्टो टीम की सराहना की और लैब की स्थापना के लिए उनका धन्यवाद किया।
ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता भारत भूषण : GL Bajaj कॉलेज में साइबर सुरक्षा लैब का उद्घाटन पॉलो अल्टो नेटवर्क्स के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस महत्वपूर्ण घटना में पॉलो अल्टो के वरिष्ठ प्रबंधन सदस्यों के साथ कॉलेज के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। यह लैब छात्रों को उन्नत साइबर सुरक्षा तकनीकों में प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से स्थापित की गई है, जिससे वे उद्योग से संबंधित कौशल प्राप्त कर सकें और डिजिटल दुनिया में सफलता प्राप्त कर सकें।
उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित मुख्य व्यक्ति: पॉलो अल्टो से मुख्य अतिथि: ललित संवाल, ग्लोबल PS ODC लीडर, पॉलो अल्टो नेटवर्क्स, तथा कॉलेज के प्रतिनिधि प्रो. मंजू खत्री, निदेशक – प्रशिक्षण और प्लेसमेंट साइबर सुरक्षा लैब का उद्देश्य: यह लैब छात्रों को उन्नत साइबर सुरक्षा प्रौद्योगिकियों में प्रशिक्षण देने के लिए डिज़ाइन की गई है,
ताकि वे उद्योग से जुड़े कौशल प्राप्त कर सकें और बदलते हुए डिजिटल परिदृश्य में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।कार्यक्रम के मुख्य बिंदु: लैब का उद्घाटन पॉलो अल्टो टीम द्वारा किया गया, जिसके बाद छात्रों के साथ एक संवादात्मक सत्र हुआ। इस सत्र में श्री ललित संवाल ने तकनीकी नवाचार पर अपने विचार साझा किए और बताया कि पॉलो अल्टो पिछले एक दशक से अपनी प्रणालियों में AI का एकीकरण कर रहा है। श्री संवाल और उनकी टीम ने छात्रों के सवालों का उत्तर देते हुए एक जीवंत प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया।GL Bajaj के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल और CEO श्री कार्तिकेय अग्रवाल ने पॉलो अल्टो टीम की सराहना की और लैब की स्थापना के लिए उनका धन्यवाद किया।कार्यक्रम के बाद, इंजीनियरिंग छात्रों ने पॉलो अल्टो टीम को अपने प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए, जिससे उद्योग से जुड़ी महत्वपूर्ण चर्चाएं और विचार-विमर्श हुआ।