फेस वार्ता।

प्रदर्शनी में आठ पेटेंट मॉडल प्रस्तुत किए गए

ग्रेनो:  नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डिजाइन आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग ने एक्सप्रेशन प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसका शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर वाईके गुप्ता,प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद,रजिस्ट्रार विवेक कुमार गुप्ता, डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार, एसोसिएट डीन डॉ दीप्ति पराशर ने दीप जलाकर किया। इस दौरान छात्रों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किए और फैशन शो का आयोजन किया।

विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डिजाइन आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग की एचओडी डॉ पूनम भागचंदानी ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 160 छात्रों ने हिस्सा लिया। विभिन्न राज्यों में जाकर कारीगरों से काम सीख कर खुद से डिजाइन किए गए कपड़ों को पहनकर फैशन शो किया। प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने करीब 100 मॉडल प्रस्तुत किए। जिसमें 8 मॉडल पेटेंट हो चुके है। इस दौरान मल्टी फंक्शनल चेयर और वाहनों के स्क्रैप से बना गिटार आकर्षण केंद्र बना रहा है। यह एक ऐसा मंच है जहां रचनात्मकता सर्वोच्च है। हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम नवप्रवर्तन शैली और जुनून की एक टेपेस्ट्री को उजागर करते हैं, जो हमारे प्रतिभाशाली फैशन डिजाइन और आर्किटेक्चर के छात्रों ने प्रस्तुत किया गया है। इस दौरान प्रो आकांक्षा सिंह, शिवानी चंद्रा,रंजीत कुमार,गिरीश कुमार और अन्य विभागों के डीन और एचओडी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *