Spread the love
81 Views

Loading

गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी/एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी तृतीय ग्रेटर नोएडा अरविन्द कुमार द्वारा थाना प्रभारी दनकौर के साथ आगामी त्यौहारों होली पर्व व रमजान व जुम्मे की नमाज को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत

थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बिलासपुर, ग्राम मंडपा दोला राजपुरा, सालेपुर आदि गांव में ग्रामवासियों के साथ गोष्ठी की गयी। जिसमें उन्हे आगामी त्यौहारों को शांति पूर्वक मनाने व किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाने के बारे में बताया गया तथा समझाया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति द्वारा धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सभी लोगों से अपील करते हुए उन्हे समझाया गया कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे और सभी लोग त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से मना सके तथा पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।