ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: गाँव बिरौंडा बाबा मोहन राम मंदिर पर होली के पावन पर्व पर ग्यारस एकादशी के दिन बंम नगाड़ा बजाकर होली की हुई शुरुआत व प्रतियोगिता का हुआ आयोजन महिला व पुरुषों ने एक दूसरे को संटि स़ंट्टा मारकर वह गुलाल लगाकर खेली होली सैकड़ो साल से चली आ रही परंपरा मंदिर पर बने तालाब पर बच्चों का लटूरी मुंडन व नवविवाहित जोड़ों ने घंंट जोड़े की जात लगाई
आसपास के तमाम गांवो के भारी संख्या में महिला व पुरुष अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए होली के पर्व पर बाबा के मंदिर पर आते हैं और प्रसाद पाते हैं 10/03/2025 को होली का रंगारंग कार्यक्रम होली गायक-नीरज भाटी घरबरा
महाशय रवि नगर ऐच्छर, महाशय सुभाष बिरौंडी, महाशय गौरव भाटी डाबरा
महाशय विनोद भाटी बिरौंडा मंदिर समिति चेनपाल प्रधान राकेश नंबरदार प्रमोद मुखिया धर्मवीर नंबरदार अशोक नंबरदार मैमबीर महाशय संगीत भाटी रोहित देवघर कंवर सिंह भाटी पवन राजकुमार भाटी इस ग्राम कार्यक्रम के लिए ग्रामवासी बिरौंडा ने किया।