Spread the love
16 Views

Loading

जीएल बजाज में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन – ‘ICDT 2025’ का भव्य आयोजन।
ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत भूषण संवाददाता– जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने 7 और 8 मार्च को कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के तत्वावधान में IEEE लेबल के तहत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “ICDT 2025” का आयोजन किया। यह सम्मेलन आधुनिक तकनीकों, नवाचारों और अनुसंधान के आदान-प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बना।

पहले दिन के मुख्य अतिथि प्रो. आर. एस. निर्जर (पूर्व चेयरमैन, AICTE और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति) थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कुलदीप त्यागी (संस्थापक, एमडी और सीईओ, साराका सॉल्यूशंस) और श्री नीरज कुमार शुक्ला (क्लाउड विशेषज्ञ, विप्रो लिमिटेड) उपस्थित रहे। प्रो. करन सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर, जेएनयू) और प्रो. सुधीर श्रेष्ठ (एसोसिएट प्रोफेसर, कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी) ने प्रमुख भाषण दिए। दूसरे दिन, मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजीव सक्सेना (संयुक्त सचिव, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार) ने सम्मेलन की शोभा बढ़ाई। आईआईटी दिल्ली के प्रो. डॉ. नवीन प्रकाश ने विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लिया, जबकि डॉ. पार्थ सारथी (सीनियर मैनेजर, एडवांस टेक्नोलॉजी ग्रुप, डीएस ग्रुप) और प्रो. डॉ. ए. क्यू. अंसारी (जामिया मिलिया इस्लामिया) ने मुख्य भाषण दिए।
इस सम्मेलन में जीएल बजाज के कार्यवाहक निदेशक डॉ. आर. के. मिश्रा, रणनीति विभाग के डीन डॉ. शशांक अवस्थी और सीएसई विभागाध्यक्ष डॉ. संसार सिंह चौहान की उपस्थिति रही। सम्मेलन में विभिन्न शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए, जिससे यह आयोजन शिक्षा, नवाचार और तकनीकी विकास का केंद्र बन गया।
यह सम्मेलन जीएल बजाज की शिक्षा, शोध और उद्योग-शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है, जिससे यह संस्थान सीखने और नवाचार का उत्कृष्ट केंद्र बनकर उभरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *