Spread the love
7 Views

Loading

गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता: गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल जी ने डॉ. सपना आर्या को उनकी एनजीओ वेदिका फाउंडेशन द्वारा समाज में महिलाओं के उत्थान, शिक्षा और स्वास्थ्य उत्कृष्ट समाजिक कार्यों के लिए मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह कार्यक्रम पीआईआईटी कॉलेज ,ग्रेटर नोएडा में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 25 महिलाओं को समाज में उनके योगदान के लिए सराहा गया।

इस अवसर पर, डॉ. सपना आर्या ने महिलाओं के अधिकारों, उनकी जागरूकता और समाज में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा और समर्पित प्रयासों की आवश्यकता है।कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर , जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ,जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह ,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जितेंद्र एवं राहुल , समाज कल्याण विभाग से हिमांशु, साथ ही महिला उन्नति संस्थान से डॉ. राहुल एवं अनिल भाटी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल जी ने महिलाओं को उनके हक और सशक्तिकरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया उन्होंने वेदिका फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा की डॉ. सपना आर्या एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए अनेक प्रयास किए हैं। यह सम्मान वेदिका फाउंडेशन को उन प्रयासों के लिए दिया गया, जिन्होंने कई सामाजिक मुद्दों पर कार्य किए हैं। उनके कार्य ने महिलाओं में आत्मविश्वास और स्वतंत्रता की भावना को बढ़ावा दिया है। इस तरह के समारोह समाज में जागरूकता फैलाने और महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *