यथार्थ हॉस्पिटल ने महिला सशक्तिकरण के लिए वॉकथॉन का आयोजन किया
नोएडा/ जीएन न्यूज भारत भूषण संवाददाता: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, महिलाओं की उपलब्धियों, योगदान और उनके अद्वितीय साहस का सम्मान करने के लिए यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नोएडा ने एक विशेष 3 किलोमीटर वॉकथॉन का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना था। वॉकथॉन का शुभारंभ सुबह 6:30 बजे हुआ, जिसे श्रीमती सुनीति (आईपीएस), पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), महिला सुरक्षा, गौतम बुद्ध नगर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “हर महिला अपने आप में प्रेरणा का स्रोत है, और इस तरह की पहल महिला सशक्तिकरण को और मजबूती प्रदान करती हैं।” इस कार्यक्रम में डॉ. कपिल त्यागी, डॉ. मंजू त्यागी, श्री अमित सिंह और डॉ. गौतमी ए.वी. जैसे प्रतिष्ठित अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. कपिल त्यागी और डॉ. मंजू त्यागी ने महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ: निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक किया गया। ऊर्जावान जुम्बा वार्म-अप सेशन प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रेरक भाषण महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य पर उपयोगी चर्चा। स्मृति चिन्ह और पुरस्कार सभी प्रतिभागियों को वॉकथॉन टी-शर्ट दी गई, और तीन लकी विजेताओं को साइकिल भेंट की गई।
#
यथार्थ हॉस्पिटल इस वॉकथॉन के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के अपने संकल्प को दोहराता है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। यथार्थ हॉस्पिटल आपकी सेहत, प्राथमिकता।यथार्थ हास्पीटल ने महिला सशक्तिकरण के लिए वॉकथॉन आयोजित किया यथार्थ हास्पीटल ने 3 किलोमीटर लंबे महिला विशेष वॉकथॉन का आयोजन किया श्रीमती सुनीति (आई पी एस) पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) महिला सुरक्षा गौतम बुद्ध नगर ने महिला केंद्रित वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया हर महिला अपने आप में एक रोल मॉडल है नोएडा, 8 मार्च 2025 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की उपलब्धियों, बलिदानों, और समाज में उनके योगदान के महत्व को उजागर करने के लिए यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नोएडा ने आज 3 किमी लंबे वॉकथॉन का आयोजन किया। श्रीमती सुनीति (आई पी एस) पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) महिला सुरक्षा गौतम बुद्ध नगर ने आज सुबह साढ़े छह बजे इस वॉकथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण थे स्वास्थ्य जांच कैम्प जहां महिलाओं को अपने वॉकथॉन के सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और जुम्बा डांस वार्म अप सेशन और महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने के लिए प्रेरित किया गया। भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए थे। इस मौके पर वक्ताओं ने महिला स्वास्थ्य और महिला कल्याण के साथ-साथ समाज के हित के लिए महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स की निदेशक डा. मंजू त्यागी ने कहा, “देश की महिलाओं के खराब स्वास्थ्य से जो कारण सीधे तौर पर जुड़े हैं उनमें से एक प्रमुख कारण देश में महिलाओं के साथ लगातार होने वाला भेदभाव ओर महिलाओं की तथाकथित निम्न स्थिति है। दुनिया भर में मातृत्व मृत्यु के जितने मामले होते हैं उनमें से 20 प्रतिशत मामले भारत में होते हैं। भारत में हर साल 56 हजार मौतें मातृत्व से संबंधित है और यह गंभीर चिंता का विषय है। नवीनतम आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि मातृत्य मृत्यु के मामलों में करीब 22 प्रतिशत मौतें पोस्ट पार्टम हेमोरेज (पीपीएच) के कारण होती है। महिलाओं में होने वाली अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं में गाइनेकोलॉजिक कैंसर, बांझपन, हृदय संबंधी बीमारियां, रजोनिवृत्ति के बाद महिलाओं में होने वाली ऑस्टियोपोरोसिस और अनियमित मासिक धर्म शामिल हैं।