ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के एनएसएस सेल व डीन छात्र कल्याण विभाग के तत्वावधान में मेरा भारत आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान करीब 240 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसका उद्देश्य मेरा भारत पोर्टल से संबंधित जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को व्यावहारिक कौशल, शैक्षिक समानता और सामाजिक गतिशीलता के माध्यम से सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ मंजू सिंह ,राज्य संपर्क अधिकारी, एनएसएस सेल, उच्च शिक्षा विभाग ने कहा कि मेरा युवा भारत ( मेरा भारत) पोर्टल भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक प्लेटफार्म है, जिसका उद्देश्य युवाओं को विभिन्न अवसरों और घटनाओं से जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करता हैं, जिससे वे अपनी अकांक्षाओं को पूरा करने और विकसित भारत के निर्माण में कृत संकल्पित हों। पोर्टल पर कैरियर काउंसलिंग, स्किल डेवलपमेंट, वैकेंसी सहित महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। इस प्लेटफार्म को विकसित भारत के लिए सशक्त और सक्षम बनाने के लिए तथा युवाओं को विकसित भारत के निर्माण में सार्थक योगदान देने के लिए विकसित किया गया है। इस आउटरीच कार्यक्रम में डॉ प्रमोद कुमार, डीन छात्र कल्याण, डॉ कृष्ण कुमार पांडे, समन्वयक, एनएसएस सेल, क्रिस्टा मैथ्यू, रिशांक अग्रवाल समेत विभिन्न विभाग के डीन और एचओडी मौजूद रहे।