Spread the love
17 Views

Loading

 कुलाधिपति सुनील गलगोटिया ने कहा: कि “गलगोटियास आइडियाथॉन-2025 एक ऐसा मंच है जो युवाओं को नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देगा। हमारा उद्देश्य एक सशक्त स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार करना है, जो देश की आर्थिक और तकनीकी प्रगति में योगदान दे सके।”

गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता: गलगोटिया विश्वविद्यालय में 4-5 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले दो दिवसीय “गलगोटियास आइडियाथॉन-2025” के लिए एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन गलगोटियास इनक्यूबेशन सेंटर फॉर रिसर्च, इनोवेशन, स्टार्टअप्स एंड एंटरप्रेन्योर (GIC RISE) और iHub-AWaDH, IIT रोपड़ के सहयोग से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और देश के अन्य प्रदेशों के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के युवाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है।

कुलाधिपति एवं सीईओ का वक्तव्यः
गलगोटिया विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया ने कहा: कि “गलगोटियास आइडियाथॉन-2025 एक ऐसा मंच है जो युवाओं को नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देगा। हमारा उद्देश्य एक सशक्त स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार करना है, जो देश की आर्थिक और तकनीकी प्रगति में योगदान दे सके।”
गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा:

कि “GIC RISE के माध्यम से हम स्टार्टअप्स, शोधकर्ताओं और नवाचारकर्ताओं को उनके विचारों को प्रभावी समाधानों में बदलने के लिए आवश्यक संसाधन और समर्थन प्रदान कर रहे हैं। यह कार्यक्रम देश के युवा उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।”
कार्यक्रम का उद्देश्य और प्रमुख फोकस क्षेत्रः
गलगोटिया विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. के मल्लिकार्जुन बाबू ने बताया कि इस आयोजन में स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स और उद्योग जगत के अग्रणी विशेषज्ञ एकत्र होंगे और वैश्विक चुनौतियों के प्रभावी समाधान विकसित करेंगे। विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अवधेश कुमार ने कहा कि यह आयोजन उद्योग और अकादमिक संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करेगा।
मुख्य फोकस क्षेत्र:
इंडस्ट्री 4.0 ड्रोन टेक हेल्थ टेक स्पेस टेक वॉटर टेक एडटेक रोबोटिक्स & आरपीए डिसरप्टिव टेक्नोलॉजीज एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग महिला-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स ईवी & अक्षय संसाधन कृषि-तकनीक (Agri-Tech)

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
मुख्य अतिथि: डॉ. विपिन कुमार – मुख्य वैज्ञानिक एवं पूर्व निदेशक, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन, विज्ञान विभाग
विशिष्ट अतिथि: अमिताभ नाग – सीईओ, MeitY BHASHINI, भारत सरकार सुश्री तेजस्विनी पुरी – निदेशक, पुरी ऑयल मिल्स लिमिटेड
प्रेस कॉन्फ़्रेंस की मुख्य बातें:
गलगोटियास आइडियाथॉन-2025 की विस्तृत जानकारी लक्षित क्षेत्रों, वित्तीय सहायता और इनक्यूबेशन सपोर्ट पर विशेष घोषणाएँ प्रतिष्ठित वक्ताओं, मेंटर्स और निवेश भागीदारों का परिचय आयोजकों, उद्योग विशेषज्ञों और भागीदारों के साथ Q&A सत्र इस कार्यक्रम में GIC RISE और iHub-AWaDH, IIT रोपड़ के बीच सहयोग को भी चिन्हित किया जाएगा, जो कृषि-तकनीक और जल-तकनीक स्टार्टअप्स के लिए SPRINT प्रोग्राम के माध्यम से समर्थन बढ़ाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *