8 Views
सामान्य दिनों की भांति जारी रहेगा लेख पत्रों के पंजीकरण का कार्य
गौतमबुद्धनगर, फेस वार्ता भारत भूषण :जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर सहायक महानिरीक्षक निबंधन प्रथम बी0एस0 वर्मा एवं सहायक महानिरीक्षक निबंधन द्वितीय ब्रिजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अगामी 08 व 09 मार्च दिन शनिवार व रविवार के अवकाश को भी जनपद गौतमबुद्ध नगर के समस्त उप निबंधक कार्यालय खुले रहेंगे एवं सामान्य दिनों के भांति लेख पत्रों के पंजीकरण का कार्य किया जाएगा।सहायक महानिरीक्षक निबंधन ने समस्त उप निबंधक को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत अधिवक्ता/संघ/बैनामा लेखक/स्टांप विक्रेता एवं जन सामान्य को उक्त की जानकारी देते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित करें।