Spread the love
11 Views

गौतम बुद्धनगर। फेस वार्ता:- सुरक्षा के दृष्टिगत सडक दुर्घटनाओं व इनमें होने वाली मृत्यु की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर आमजन व वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए माह नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 06.11.2023 को जागरूकता/प्रवर्तन में की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत् है जागरूकता कार्यक्रम (लगभग 10)1.यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा प्रचार-प्रसार वाहने पर एलईडी के माध्यम से अल्फा कॉमर्शिलय गोलचक्कर, परीचौक, वेनिस मॉल एवं कस्बा कासना में आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने हेतु जागरूक किया गया। 2.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात द्वितीय पवन कुमार के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा शहीद भगत सिंह इण्टर कालेज सूरजपुर और ज्ञान निकेतन इण्टरनेशनल स्कूल नॉलेज पार्क में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

3.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम श्री श्यामजीत पर्मिला सिंह के पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह व टीएसआई श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा मैट्रों स्टेशन सैक्टर 16 व सर्विस रोड पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, नो-पार्किंग में खड़े तथा एनजीटी की शर्ताें का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।

4.यातायात निरीक्षक श्री चंद्रप्रकाश मिश्र व टीएसआई श्री सतेन्द्र तोमर द्वारा मैट्रों स्टेशन सैक्टर 52 वाहन चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गयी और उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।* *5.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम श्यामजीत पर्मिला सिंह के पर्यवेक्षण में यातायात उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह द्वारा सैक्टर 37 पर आमजन एवं वाहन चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गयी और उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगायी गयी। सैक्टर 29 व 125 में सार्वजनिक मार्ग पर नो-पार्किंग में खडे वाहनों तथा एनजीटी की शर्ताें का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।प्रवर्तन की कार्यवाही का विवरण-1.बिना हेलमेट – 3104

2.बिना सीट बेल्ट – 72

3.विपरीत दिशा – 286

4. तीन सवारी- 19

5. मोबाइल फोन का प्रयोग – 17

6. बिना डीएल – 23

7.दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 67

8. ध्वनि प्रदूषण – 11

9.वायु प्रदूषण – 84

10.रेड लाइट का उल्लंघन – 89

11.नो पार्किग – 578

12.अन्य – 101

13.कुल ई-चालान – 4451

उपरोक्त के अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 12 वाहनों को सीज किया गया

Loading