Spread the love
10 Views

ग्रेटर नोएडा। फेस वार्ता:- पर्यावरण विधि की प्रासंगिता और सविधान की प्रस्तावना विषय पर नवंबर 6, 2023 , को स्कूल ऑफ लॉ, जस्टिस एंड गवर्नेंस, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा मे व्याख्यान माला का आयोजन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर रविन्द्र कुमार सिंहा के मार्गदर्शन तथा कुलसचिव डा विश्वास त्रिपाठी की देखरेख मे किया गया। इस व्यख्यान माला में प्रोफेसर एल पुष्प कुमार, प्रोफ़ेसर विधि संकाय, दिल्ली विश्वविद्यालय, भगवान स्वरूप शुक्ल, अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रहें।

व्याख्यान माला का आरंभ माँ स्वरस्वती को पुष्प अर्पण कर, वंदेमातरम गीत के साथ हुआ।विधि संकाय के अधिष्ठाता डॉ कृष्ण कांत द्विवेदी जी ने दोनों वक्ताओं को गीता और शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया। विभागाध्यक्ष,विधि संकाय, डॉ रमा शर्मा ने पौधे देकर स्वागत किया।विषय को रखते हुए भगवान स्वरूप जी ने बताया की भारत का संविधान अपना हमारा है और इसके मर्म को जानने की आवश्यकता है। हम ईमानदार होंगे, तब ही हम अपने राष्ट्र का , अपने समाज का कल्याण कर सकेंगे, साथ ही साथ उन्होंने अपनी मातृ भाषा में विधि को पढ़ने और शोध करने की प्रेणा दी ,वहीं डॉ एल पुष्प कुमार जी ने आज के पर्यावरण कानून और भारतीय संस्कृति में पर्यावरण के महत्व को समझाया , साथ ही साथ इस विषय को भी प्रमुखता से बताया कि पर्यावरण के जिन सिंद्धातों के लिए हम पश्चिम को मूल बिंदु मानते है वह सब कहीं ना कहीं भारत के वेदों और भारतीय संस्कृति का महत्त्वपूर्ण अंग हैं।। साथ में उन्होंने अपनी मातृ भाषा में किस प्रकार विधि में शोध की गुणवत्ता को बढ़ा सकते उस पर भी चर्चा की।कार्यकम के अंत मे विभागाध्यक्ष ।डॉ रमा शर्मा जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। व्याख्यान माला का संचालन छात्र आयुष शुक्ला ने किया। व्यख्यान माला के दौरान विभाग के सभी प्रोफ़ेसर उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम के आयोजक अस्सिटेंट प्रोफेसर, डॉ अभिषेक दीक्षित , उत्कर्ष भट्ट रहें।

Loading