वाणिज्यकर विभाग राज्यकर भवन में में 77 वा स्थापना दिवस मनाया गया।
नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: वाणिज्यकर विभाग सेक्टर 148 राज्यकर भवन में में 77 वा स्थापना दिवस मनाया गया जिसमे बिक्रीकर विभाग से वस्तु एवं सेवा कर की विभागीय यात्रा पर प्रकाश डाला गया। जिसकी अध्यक्षता विवेक आर्य एडिशनल कमिश्नर ग्रेड २ ने की ।मंच का संचालन सत्येंद्र सिंह ने की।
विवेक आर्य ने कहा कि इस इन 77 वर्षों में अर्थव्यवस्था मै अधिक विकास हुआ है। व्यापार के साथ साथ वित्तीय ढांचे में भी बहुत ज़बर्दस्त उछाल आया है। वस्तु एवं सेवा कर से बाज़ार में एक रूपता आयी है। राज्य सरकार द्वारा इस वित्तीय ढांचे से मैं नये आयाम स्थापित किए गए हैं । वर्तमान समय विकास की धारा में बह रहा है । GST आने के बाद व्यापार और अधिक सुगम हुआ है। प्रदेश में प्रशासन के साथ साथ व्यापारी भी सभी भी हमारे साथ विशेष से सहभागी रहता है। उन्होने अंत में कहा कि इस प्रकार के आयोजन है सभी को जागरूकता मिलती है ।