Spread the love
6 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च ने ऑपरेशंस एंड सप्लाई चेन कॉन्क्लेव विंटर 2025 विषय पर ऑपरेशंस कॉन्क्लेव का आयोजन किया। कॉन्क्लेव आत्मनिर्भर ‘विकसित भारत 2047’ के लिए अगली पीढ़ी के विश्लेषण के माध्यम से संचालन और आपूर्ति श्रृंखला उत्कृष्टता में बदलाव विषय पर केंद्रित था। कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि प्रोफेसर देबजीत पालित, क्लाइमेट चेंज और एनर्जी ट्रांजीशन सेंटर, द एनर्जी और रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट थे।

कॉन्क्लेव में विशिष्ट अतिथि वक्ता थे अंकुर भारद्वाज, उपाध्यक्ष – ऑपरेशंस, JTCPL, श्री लवकेश देशवाल, प्लांट हेड, डीसीएम सियाराम लिमिटेड और भुवनेश के. शर्मा,एमडी, वीडीटी पाइपलाइन इंटीग्रिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड थे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत से हुई । इस आयोजन की अध्यक्षता पंकज अग्रवाल, उपाध्यक्ष, जीएल बजाज ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस और डॉ. सपना राकेश, निदेशक, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च ने की। डॉ आनंद राय ने स्वागत भाषण से सत्र का शुभारंभ किया। प्रौद्योगिकी और नवाचार ने संचालन और आपूर्ति श्रृंखलाओं के भविष्य को फिर से लिखा है। अगली पीढ़ी के संचालन और आपूर्ति श्रृंखला ने भविष्य के उद्योग को आकार देने वाली अत्याधुनिक रणनीतियों, डिजिटल परिवर्तन और टिकाऊ समाधानों का पता लगाने के लिए अग्रदूतों और दूरदर्शी लोगों को एक साथ लाया।प्रमुख आकर्षण:• भविष्य के लिए तैयार सप्लाई चेन के लिए एआई और एमएल पर आधारित भविष्यवाणी विश्लेषण , • डिजिटल रूप से जुड़े और पारदर्शी सप्लाई चेन इकोसिस्टम के लिए आईओ टी और ब्लॉकचेन। • भारत के लिए स्थायी और हरित लॉजिस्टिक्स। • स्थानीय निर्माताओं के लिए डेटा-संचालित सशक्तिकरण ताकि वे वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता प्राप्त कर सकें। कॉन्क्लेव संकाय समन्वयक डॉ. शरत शर्मा, डॉ. राशि होरा, प्रोफेसर रवि किशोर रंजन और प्रोफेसर अभिनव कटियार थे। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी संकाय सदस्यों, स्टाफ सदस्यों और छात्रों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *