थाना सूरजपुर हत्या की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार तथा घटना में प्रयुक्त क्रिकेट का बैट व ईट बरामद।
ग्रेटर नोएडा/ /फेस वार्ता भारत भूषण: थाना सूरजपुर पुलिस लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये हत्या कारित करने वाले अभियुक्तों 1. अनुज पुत्र अजीत 2. शिवम ठाकुर पुत्र अजीत सिंह 3. सूरज पुत्र अनिल को घण्टा गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक क्रिकेट बैट व ईट बरामद किया गया। फूड प्लाजा के
पास खाली पडे तालाब के मैदान में क्रिकेट खेलते हुए अभियुक्तों अनुज, शिवम ठाकुर, सूरज द्वारा कस्बा सूरजपुर के रहने वाले मनीष शर्मा उम्र करीब 31 वर्ष की क्रिकेट बैट व ईट से मारकर हत्या कर दी थी जिसके सम्बन्ध में मृतक के पिता द्वारा दिनांक 18.02.2025 को थाना सूरजपुर पर तहरीर दी गयी, दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सूरजपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्तों का विवरणः 1. अनुज पुत्र अजीत निवासी ग्राम अमीपुर थाना पिलखवा जनपद हापुड वर्तमान पता एचडीएफसी बैंक वाली गली राम कालोनी कस्बा व थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष,2. शिवम ठाकुर पुत्र अजीत सिंह निवासी ग्राम मलावन थाना मलावन एटा जनपद एटा वर्तमान पता एचडीएफसी बैंक वाली गली राम कालोनी कस्बा व थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष ।3. सूरज पुत्र अनिल ग्राम बिछन्द थाना जैथरा जिला एटा वर्तमान पता एचडीएफसी बैंक वाली गली कृष्णा धाम कालोनी कस्बा व थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष,पंजीकृत अभियोग का विवरणःमु0अ0स0 107/25 धारा 103(1)/3(5) बीएनएस थाना सूरजपुर बनाम अनुज,शिवम ठाकुर,सूरज, बरामदगी का विवरणःआला कत्ल एक क्रिकेट बैट व ईट ।