Spread the love
34 Views

Loading

  1. ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: कामायनी फाउंडेशन द्वारा जिला कारागार में महिला कैदियों की आवश्यकताओ को देखते हुए पहनने के लिए सूट वितरण करवाएंl समाजसेविका अर्चना सिंह एडवोकेट को कामायनी फाउंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष श्री प्रवीण सैन ने बुलाकर जेल में बंद महिला कैदियों को सूट वितरित करवाकर सम्मानित किया।

और कामायनी फाउंडेशन के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीन कुमार सैन ने जेल में जेलर राजीव सिंह , डिप्टी जेलर शिशिर कुशवाहा के साथ महिला कैदीयो को कॉटन शूट कपड़े वितरित किए।सर्दी के इस मौसम में शूट का वितरण करना सच्ची मानव सेवा है और ऐसे कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। जेल में जेलर राजीव सिंह ,डिप्टी जेलर शिशिर कुशवाहा, संजय भैया चेयरमैन बिलासपुर नगर पंचायत, समाजसेविका अर्चना सिंह एडवोकेट ( रुस्तमपुर) काम्यानी फाउंडेशन के अन्य सदस्य एडवोकेट कविता नागर,अतुल गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे । में कामायनी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करती हु कि वह जरूरतमंद महिलाओं की आवश्यकताओं को समझते है और आगे इसी तरह अच्छे कार्य करने के लिए शुभकामनाएं देती हु कि वह इसी तरह कार्य करते रहे और ऐसे मानवता से किए कार्यों के लिए में हमेशा उनके साथ हु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *