Spread the love
5 Views

Loading

धूमधाम से होगा 21 कन्याओ का सामूहिक विवाह समारोह

28वीं विवाह वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष सामाजिक पहल के तहत जरूरतमंद 21 कन्याओं के विवाह का आयोजन दिनाक 14-2-25 को D 48 साईट 4 में किया जाएगा ।

गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता: ग्रेटर नोएडा शहर के समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा अपनी 28वीं विवाह वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष सामाजिक पहल के तहत जरूरतमंद 21 कन्याओं के विवाह का आयोजन दिनाक 14-2-25 को D 48 साईट 4 में किया जाएगा ।

विवाह समारोह में सभी जोड़ो को डेली यूज़ होने वाला सभी प्रकार का सामान (लगभग 207 आइटम) दिया जाएगा। घुड़चढ़ी सुबह 9 बजे जय किशान खल भण्डार साईट 4 से बैंड बाजे के साथ शुरू होकर डी 48 साईट 4 पर पहुंचेगी । जिसके बाद बिधि विधान से जय माला और फेरो के साथ में मंडप में 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा ।प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओमप्रकाश अग्रवाल , पूनम अग्रवाल , मनोज मंगल , पवन बंसल, कमल बंसल , सीमा बंसल ,पूनम बंसल, मुकुल गोयल , विनोद अग्रवाल , कमल गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *