Spread the love
7 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता : थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मोजर बीयर गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी तभी सामने से एक होंडा बाइक सवार पर संदिग्ध दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो उक्त बाइक सवार व्यक्तियो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।

पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में 01 अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान दिलशाद उर्फ इरशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी असालत पुर थाना टीला मोड़ ग़ाज़ियाबाद के रूप में हुयी एवं अभियुक्त का साथी मौके से फरार हो गया जिसे कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान अशरफ पुत्र शमशाद निवासी नाहल थाना मसूरी ग़ाज़ियाबाद के रूप में हुयी। दोनो अभियुक्तों के कब्जे से एक -एक अवैध तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस .315 बोर, चोरी की होंडा बाइक तथा अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी की गई एक कटी हुई अपाचे रंग नीला बाइक, चार मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद हुए हैं, अभियुक्तगण बाइक चोरी कर उनके पार्ट्स भिन्न भिन्न जगह बेचते हैं। अभियुक्त दिलशाद के विरुद्ध ग़ाज़ियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर में भिन्न भिन्न थानों में 17 आपराधिक अभियोग पंजीकृत है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *