Spread the love
9 Views

Loading

मारिस्ट यूनिवर्सिटी यूएसए और आईबीएम रिसर्च जैसे वैश्विक दिग्गजों के साथ जुड़ना वैश्विक शैक्षणिक और औद्योगिक सहयोग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदमः सुनील गलगोटिया “चॉसलर गलगोटिया विश्वविद्यालय”

यीडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: गलगोटियास विश्वविद्यालय में जीयू आईईईई आईएएस नैक्सिस पहल का भव्य शुभारंभ हुआ, जो वैश्विक शैक्षणिक और औद्योगिक सहयोग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में मारिस्ट यूनिवर्सिटी, यूएसए और आईबीएम रिसर्च के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिससे छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुसंधान और करियर के अपार अवसरों की जानकारी मिली।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. रॉन बकमायर (डीन, मारिस्ट यूनिवर्सिटी) और डीन एलजिंगा (डेटा साइंटिस्ट, आईबीएम रिसर्च) थे, जिन्होंने छात्रों को वैश्विक शिक्षा, साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस में करियर के अवसरों पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। इसके साथ ही, मारिस्ट यूनिवर्सिटी के एसटीईएम मास्टर प्रोग्राम, 5-वर्षीय ओपीटी वर्क अवसर, और $4,000 तक की छात्रवृत्ति के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।(जी-स्केल) एक महत्वपूर्ण पहल: भारत का पहला अभिनव लर्निंग सिस्टम कार्यक्रम के दौरान गलगोटियास विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक जी-स्केल (गलगोटियास स्टूडेंट सैंटर एक्टिव लर्निंग ईकोसिस्टम) पहल को प्रस्तुत किया गया। यह भारत का पहला विश्वविद्यालय है जिसने इस इनोवेटिव लर्निंग सिस्टम को अपनाया है।जी-स्केल एक इंडस्ट्री-फोकस्ड, रिसर्च-ओरिएंटेड और प्रैक्टिकल लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जो छात्रों को रियल-वर्ल्ड इंडस्ट्री स्किल्स से जोड़ता है और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है। मारिस्ट यूनिवर्सिटी और आईबीएम रिसर्च के प्रतिनिधियों ने गलगोटियास विश्वविद्यालय की वैश्विक शिक्षा और नवाचार में अग्रणी भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी से छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने और आधुनिक अनुसंधान क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा।गलगोटियास विश्वविद्यालय के चांसलर श्री सुनील गलगोटिया ने कहा: “गलगोटियास विश्वविद्यालय हमेशा नवाचार, शोध और उद्योग सहयोग में अग्रणी रहा है। हमारी जी-स्केल पहल और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों के माध्यम से, हम अपने छात्रों को विश्वस्तरीय अवसर प्रदान कर रहे हैं। यह पहल उन्हें अत्याधुनिक तकनीकों में महारत हासिल करने और वैश्विक स्तर पर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी।

गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डा० ध्रुव गलगोटिया ने कहा: “हम अपने छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मारिस्ट यूनिवर्सिटी और आईबीएम रिसर्च जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ सहयोग, हमारे छात्रों को अत्याधुनिक अनुसंधान और शिक्षा के बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा। जी-स्केल जैसी पहल उन्हें विश्वस्तरीय तकनीकी और उद्योग-केंद्रित कौशल विकसित करने में मदद करेगी।गलगोटिया विश्वविद्यालय के प्रो वॉइस चॉसलर डा० अवधेश कुमार ने कहा कि यह पहल अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और शोध की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह आयोजन गलगोटियास विश्वविद्यालय के छात्रों और संकाय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। यह न केवल उन्हें अंतरराष्ट्रीय शोध और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देगा, बल्कि मारिस्ट यूनिवर्सिटी सऔर आईबीएम रिसर्च जैसे वैश्विक दिग्गजों के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा। इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी भगवत प्रसाद शर्मा ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *