Spread the love
80 Views

ग्रेटर नोएडा। फेस वार्ता:- आई०टी०एस० डेंटल कॉलेज, हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सैंटर 47. नॉलेज पार्क-3, ग्रेटर नोएडा आई० टी० एस० डेंटल कॉलेज में अर्न्त- डेंटल कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक समारोह ” ऑक्लूजन- 2023″ का आयोजन सम्मपन आई० टी० एस० डेंटल कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक समारोह “ऑक्लूजन- 2023” के पहले दिन मशहूर गायक बेनी दयाल ने अपने बिन्दास गायन “लत लग गयी, बदतमीज दिल, बेशर्मी की हाइट एवं दिल डिस्को डिस्को बोले आदि गानों पर आई० टी० एस० द एजूकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ० आर० पी० चडड़ा, श्रीमति मीरा चडड़ा, उपाध्यक्ष सोहेल चडड़ा, अर्पित चडड़ा, सचिव बी0 के0 अरोरा, निदेशक पब्लिक रिलेशन सुरेन्द्र सूद, प्रधानाचार्य डॉ० सचित आनंद अरोरा तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं को जमकर ठुमका लगाने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० सचित आनंद अरोरा ने बताया कि दिनांक 03 से 04 नवंबर 2023 तक चलने वाले इस वार्षिक समारोह में दिल्ली, उ०प्र०, उत्तराखण्ड तथा हरियाणा के कई डेंटल कॉलेजों के 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद जैसे- नृत्य गायन, फैशन शो, क्रिकेट, फुटबाल, वॉलीवाल, कैरम, चैस, फेस पेंटिंग, रंगोली आदि का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संस्थान के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेते हुए अपने प्रदर्शन से सभी लोगों का दिल जीत लिया। उपरोक्त सभी कार्यक्रमों के विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।डॉ० अरोरा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्र – छात्राओं का मानसिक तनाव कम होता है तथा उनके अन्दर छिपी अन्य प्रतिभाए बाहर निकलकर आती हैं और छात्र-छात्राओं को टीम वर्क में कार्य करने की छमता का विकास होता है।इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष सोहेल चडड़ा ने समारोह के कुशल संपादन के लिए आयोजको की पूरी टीम तथा दूर-दराज से आये सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है तथा इनके कार्यक्षमता में भी वृद्धि होती है।

Loading