Spread the love
230 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता–जनपद दिवानी एवंम फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर द्वारा शनिवार को बार एसोसिएशन के सभागार में पुराने लंबित वादों को लेकर बार एवं बैंच के मध्य समन्वय सेमिनार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह भाटी एडवोकेट ने की तथा संचालन सचिव अजीत नागर एडवोकेट द्वारा किया गया।

इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज/पोक्सो प्रथम विकास नागर उपस्थित रहे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह भाटी द्वारा पुराने वादों के निस्तारण हेतु सुझाव देते हुए बताया कि पुराने केस में 99% पुलिस द्वारा सहयोग न होने के कारण समय पर गवाह तथा अभियुक्तों को न्यायालय में पेश न करना भी लंबित रहने का मुख्य कारण बताया बहुत सारे ऐसे केस जिनमें अभियुक्त गण की मृत्यु हो जाने के बाद भी मृत्यु रिपोर्ट न्यायालय में नहीं आना इसके अलावा वर्तमान परिपेक्ष में अधिकारियों द्वारा ऑर्डर में लेट लतीफी का मुख्य कारण स्टेनो आदि स्टाफ की कमी तथा न्यायालय की संख्या कम होना भी न्याय देर से मिलने का मुख्य करण बताया

You missed