Spread the love
96 Views

11 total views , 2 views today

गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता भारत भूषण: जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति-शासी निकाय की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन सामान्य को समय से उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़े हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने ई-कवच, नियमित टीकारण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य, ई संजीवनी आदि कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी अधिकारीगण एवं चिकित्सकगण अपनी-अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ जन सामान्य में पहुंचाने की दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों के द्वारा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में निरंतर स्तर पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयों एवं समस्त आवश्यक मेडिकल सयंत्र की उपलब्धता रहें।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से समीक्षा करते हुए बताया कि 07 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 (विश्व क्षय रोग दिवस) तक टीबी के लापता रोगियों को खोजने, टीबी से होने वाली टीबी मरीजों की मृत्यु दर को कम करने और टीबी से नए व्यक्तियों को संक्रमित न होने देने के प्रयासों में तेजी लाने के उद्देश्य से संचालित 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत अधिकारियों द्वारा माइक्रो प्लान बनाते हुये प्रभावशाली व्यक्तियों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित शिक्षण संस्थानों, विभिन्न विभागों, उद्योगों, गैर सरकारी संगठनों व निजी स्वास्थ्य क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाये ताकि टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग और परीक्षण कराते हुये प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट किया जाए।  आयोजित बैठक में यूनिसेफ जिला मोबिलाइजेशन समन्वयक आशीष सक्सेना द्वारा वीएचएसएनडी पर दी जाने वाली सेवाओं, लॉजिस्टिक्स एवं टीकाकरण से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी, जिसका अवलोकन करते हुये जिलाधिकारी ने टीकाकरण से मना करने/प्रतिरोध करने वाले परिवारों के मोबलाइज्ड कर टीकाकरण कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पूर्ति विभाग, पंचायत विभाग, लेखपाल, शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि संपूर्ण टीकाकरण शत् प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित करें। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेनू अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।