Spread the love
115 Views

Loading

श्री गणेशा पब्लिक स्कूल में हुनरोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया।

गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता न्यूज भारत भूषण :  सूरजपुर क्षेत्र में ममतामई जगत कल्याण फाउंडेशन के शिक्षा विभाग गुरुग्रह ने श्री गणेशा पब्लिक स्कूल में हुनरोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कला एवं शिल्प के क्षेत्र में बच्चों को जागरूक करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में स्कूल के करीब 150 बच्चों ने हिस्सा लिया एवं उसे पूर्ण रूप से संपन्न भी किया कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह एवं स्कूल के प्रधानाचार्य बजरंगी ठाकुर द्वारा किया गया।

इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापकों एवं संगठन के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभा। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाते हुए सभी प्रतिभागियों ने अपने हुनर का उपयोग करते हुए अनेक प्रकार की कला एवं शिल्प का प्रदर्शन किया। कला एवं शिल्प के प्रति प्रतिभागियों का रुझान देखते हुए सभी उपस्थित लोगों ने काफी प्रशंसा भी की बच्चों द्वारा किए गए प्रयास को संगठन के अध्यक्ष द्वारा साराहा गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस कार्यक्रम में संस्कार, चीनू, वंशिका, प्रियांशी व नेहा विजेता रहे एवं उन्हें पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए संगठन के अध्यक्ष श्री भानु प्रताप सिंह ने प्रधानाचार्य श्री बजरंगी ठाकुर एवं सभी सदस्यों सुहेल, शिवम, सचिन, हर्ष, फैजान, मुकुल एवं श्रेया को बहुत-बहुत बधाई दी।

You missed