Spread the love
110 Views

Loading

 सफलता के 4 वर्ष पूर्ण होने पर स्पेस सुपर हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में गुणवत्ता पूर्वक चिकित्सा सेवाएं

सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को , सैनिकों,गरीबों को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं,ईसीजी.का लाभ तथा आयुष्मान व दीनदयाल कार्ड आदि धारकों को 5 लाख तक का मुफ्त उपचार भी यह अस्पताल प्रदान करता है: अमरीश चौहान:

फेस वार्ता/ ग्रेटर नोएडा: स्पेस सुपर हॉस्पिटल, परी चौक , सेक्टर ओमेगा में आम और खास को उचित दरों पर उच्चतम स्तर का उपचार उपलब्ध कराता है इसीलिए यहां काफी दूर-दूर से रोगियों का आना प्रारंभ हो गया है। प्रेस वार्ता में अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर शिवेंद्र सिंह कसाना ने इस मौसम में होने वाली बीमारियों और उनके बचाव पर जानकारी दी तथा अस्पताल के बारे में बताया। सवाल के जवाब में मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर शिवेंद्र सिंह कसाना ने बताया स्पेस हॉस्पिटल, मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल है। यहां मरीजों को उचित दरों पर उच्चतम स्तर का उपचार उपलब्ध कराया जाता है । इसीलिए यहां काफी दूर-दूर से रोगियों का आना प्रारंभ हो गया है।

ऑपरेशन हेड जी.एम अमरीश चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को , सैनिकों,गरीबों को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं,ईसीजी.का लाभ तथा आयुष्मान व दीनदयाल कार्ड आदि धारकों को 5 लाख तक का मुफ्त उपचार भी यह अस्पताल प्रदान करता है। अमरीश चौहान ने यह भी बताया के आसपास के लगभग 30 किलोमीटर के क्षेत्र में हम रोगियों को एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराते हैं तथा जनता के बीच जाकर चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन करते हैं तथा मुफ्त परामर्श एवं दवा दी जाती है। काफी कम समय में स्पेस हॉस्पिटल जनता के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है ।अस्पताल के मैनेजमेंट का मुख्य उद्देश्य जनता की संतुष्टि और जनता को गुणवत्ता पूर्वक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है।