गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में तीन-दिवसीय IEEE सम्मेलन IC3ECSBHI-2025 का भव्य आयोजन सम्पन्न
इस तीन दिवसीय सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण शोध पत्र पढ़े गये जो कि निश्चित ही इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विकास को एक कदम और आगे बढ़ाने में सहायक है
ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता न्यूज: 16 जनवरी से 18 जनवरी तक गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय IEEE अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “कॉग्निटिव कंप्यूटिंग इन इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशंस, साइंसेज एंड बायोमेडिकल हेल्थ इन्फॉर्मेटिक्स (IC3ECSBHI-2025)” का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इन तीन दिनों में देश-विदेश के शोधार्थियों, प्राध्यापकों, विशेषज्ञों, विद्वानों द्वारा आर्टिफ़िशियल इन्टेलिजन्स, मोबाईल रोबोटिक्स , ब्रेन कंप्युटर इंटरफेसेस , द कन्वर्शन ऑफ एआई ऑन द बैसिस ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड एज कम्प्यूटिंग फॉर इंडस्ट्री 4.0, मॉडर्न गेम डेवलपमेंट, टू व्हीलर विहीकल विद वायरलेस कम्यूनिकेशन, ऑइल पाईप-लाइन विद क्लाउड-बेस्ड डाटा विजुलाइज़ेसन आदि विषयों पर लगभग सवा तीन सौ उत्कृष्ट शोध-पत्र पढ़े गए। 18 को समापन सत्र का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. धीरेंद्र बंसल , विशिष्ट अतिथि प्रो. इकरम खान, सम्मानित अतिथि डॉ. वाई ई लिऑनग रहें। कार्यक्रम के सफलता के विषय में कार्यक्रम के संयोजक डॉ. एम. ए. अंसारी ने कहा, ”इस तीन दिवसीय सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण शोध पत्र पढ़े गये जो कि निश्चित ही इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विकास को एक कदम और आगे बढ़ाने में सहायक है और शोध के लिए मानक तैयार करता हैकार्यक्रम का धन्यवाद-ज्ञापन संयोजन डॉ. ओमवीर सिंह ने दिया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। यह ध्यातव्य है कि इस सम्मेलन में देश-विदेश से प्रमुख वक्ता, सत्र अध्यक्ष, ट्रैक अध्यक्ष, अमेरिका, वियतनाम और बेल्जियम, ओमान, कतार, बांग्लादेश एवं अन्य देशों के अंतरराष्ट्रीय मेहमानों सहित 350 से अधिक लेखक, प्रतिनिधि, समीक्षक और प्रस्तुतकर्ता विश्वभर से प्रतिभाग लिया। इस दौरान शाम को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो नृत्य और संगीत कि प्रस्तुति से शाम को मनमोहक बना दिया। इस कार्यक्रम को सम्मेलन के जनरल चेयर डॉ. एम.ए. अंसारी, संयोजक डॉ. कीर्ति पाल (संयोजक), डॉ. ओम वीर (संयोजक) सहित विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के फेकल्टीज़ एवं छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति एवं सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया।