Spread the love
119 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता न्यूज: आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (MBA) द्वारा “उभरते जोखिम और रुझान: एक भविष्य प्रूफ व्यवसाय” विषय पर एक विशेषज्ञ सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र के मुख्य वक्ता डॉक्टर फरहत मोहसिन, प्रोफेसर, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज, फरीदाबाद।डॉ. फरहत मोहसिन ने प्रबंधन के छात्रों को जोखिम प्रबंधन और व्यावसायिक दुनिया में मौजूद विभिन्न जोखिमों के प्रभावों पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया।

उन्होंने सत्र को इंटरएक्टिव बनाते हुए छात्रों को भविष्य प्रूफ बिजनेस मॉडल्स जैसे डिजिटल परिवर्तन, डेटा सुरक्षा, राजनीतिक साझेदारी, नवाचार और उन्नत डेटा एनालिटिक्स के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।यह विशेषज्ञ सत्र शरदेंदु भूषण सिन्हा (असिस्टेंट प्रोफेसर), डॉक्टर सुनीता शुक्ला (विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज) और डॉक्टर मयंक गर्ग (निदेशक, आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज) के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।