Spread the love
163 Views

Loading

गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता न्यूज भारत भूषण:   उत्तर प्रदेश ने विकास में कैसे पकड़ी रफ्तार, के विषय में  उपराज्यपाल और दिल्ली से आई उनकी टीम ने विस्तृत जानकारी प्राप्त की। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट साइट पर कंसेशनायर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से श्री क्रिस्टोफ श्नेलमैन और मुख्य परिचालन अधिकारी सुश्री किरण जैन ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की प्रगति के बारे में समझाया।यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में चल रहे विकास, अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी, चिकित्सा उपकरण पार्क, परिधान पार्क, खिलौना पार्क, एमएसएमई पार्क, हेरिटेज सिटी और लॉजिस्टिक्स हब जैसी योजनाओं के बारे में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुश्री श्रुति और नोडल अधिकारी नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शैलेन्द्र भाटिया ने दिया प्रेजेंटेशन।” जैसा कि ज्ञात ही है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, जोकि जेवर में बन रहा है, ने पूरी दुनिया में अपने निर्माण और क्षेत्र में हो रहे विकास को लेकर प्रसिद्धि प्राप्त की है, उसी से प्रभावित होकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और उपराज्यपाल के सचिव सुरेंद्र सिंह तथा विशेष सचिव श्रीमती ईशा कौशला, श्रीमती सोनिका सिंह, श्रीमती हरलीन कौर आदि अन्य अधिकारियों ने भी नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट साइट पर भ्रमण करने के लिए आए। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी साथ में मौजूद रहे।

इस मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना  ने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन की वजह से ही, उत्तर प्रदेश ने 07 वर्षों में ही विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व छलांग लगाई है और जिस तरीके से यहां कानून व्यवस्था और विकास का मॉडल डेवलप हुआ है, उससे अन्य लोगों को भी सीख लेनी चाहिए। इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना जी ने जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ प्रस्तावित फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क की भी विजिट की। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ एक विजनरी मुख्यमंत्री हैं। आज उत्तर प्रदेश, विकास के नए नित आयाम स्थापित कर रहा है। जेवर विश्व पटल पर अपनी पहचान स्थापित कर चुका है। एयरपोर्ट बनने के बाद यहां के लोगों का जीवन स्तर उन्नत होगा और यह क्षेत्र विकासशील क्षेत्र में शुमार होने जा रहा है।इस मौके पर जनपद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया के साथ साथ उप अधिकारी जेवर श्री अभय प्रताप सिंह, ग्रेटर नोएडा जोन एडीसीपी अशोक कुमार, एसीपी जेवर सार्थक सेंगर आदि मौजूद रहे।