Spread the love
4 Views

ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता न्यूज भारत भूषण: आरडब्लूए सेक्टर गामा-1 के चुनाव के संबंध में आम सभा की बैठक आहूत की गई।जिसमें सर्वप्रथम सेक्टर निवासी राजेंद्र भाटी(चिठेरा) को यमुना विकास प्राधिकरण में महाप्रबंधक बनाए जाने पर सभी सेक्टरवासियों ने उनका फूलमाला पहना कर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से मनोज भाटी(बोडाकी) एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन द्वारा सेक्टर में कराए गए कार्यो को देखते हुए उनको एक बार फिर से दोबारा आर० डब्लू० ए० गामा-1 का अध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ अधिवक्ता संतराम भाटी को संरक्षक बनाया गया है

आम सभा के द्वारा यह भी प्रस्ताव पारित किया गया है कि उक्त पदाधिकारी शेष कार्यकारिणी का अविलंब गठन करके सूचना आवश्यक कार्यवाही के लिए उपनिबंधक कार्यालय को प्रेषित करेंगे ।आम सभा की बैठक में पूर्व अध्यक्ष राजू नागर,तेजसिंह नागर,रणवीर प्रिंसिपल सुरेंद्र शर्मा प्रिंसिपल तेजपाल भाटी महेश भाटी यतेंद्र नागर एड० ठा० दलबीर सिंह एड०,लोकेश शर्मा ,सतेंद्र भाटी ,राजेंद्र नागर,लाखन भाटी एड० ,पी० सी ० शर्मा एड० ,संजय शर्मा ,चंद्रशेखर यादव ,रमेश जी, विंग कमांडर आर० एन ० शुक्ला ,महेश सलेमपुर , जे० पी ० एस ० रावत अनिल चेची एड० परशुराम यादव महेंद्र यादव ,नरेन्द्र नागर , बच्चीराम रतूड़ी व अन्य सेक्टरवासी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed