Spread the love
10 Views

अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह में GPL 5 ग्रामीण प्रीमियम लीगआयोजन किया

ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता न्यूज संवाददाता: विगत वर्षों की भाँति 2025 के अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह में GPL 5 ग्रामीण प्रीमियम लीग आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किए जाएंगे ताकि ग्रामीण अंचल में आने वाले प्रतिभाओं को उचित प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराया जा सके और उनको रणजी IPL जैसे बड़े प्लेटफार्म के लिए तैयार किया जा सके

जैसा कि आप सबको सर्वविदित है कि GPL 1,2,3,4 में ग्रामीण क्षेत्र की सौ से ज़्यादा टीमों ने भाग लिया था और जो अच्छे टैलेंट और निकले थे उनको एक साल के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऑल राउंडर मदन लाल जी व RP सिंह जी की क्रिकेट अकेडमी में फ़्री कोचिंग कराई थी लेकिन इस बार उससे आगे बढ़कर चेतन शर्मा की निगरानी में प्रतिभाओं को तराशा जाएगा उनको देश के दूसरे हिस्से में मैचों के लिए भेजा जाएगा देश की नामी स्टेडियम में मैच कराए जाएंगे इस अवसर पर भारतीय टीम के पूर्व चीफ़ सेलेक्टर चेतन शर्मा जी GPL चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र भाटी और रणजी खिलाड़ी कपिल अरोड़ा नोविल ऑर्गेनिक फ़ार्म के सुनील नागर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *