प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करते हुए आपदा की स्थिति में बचाव, सुरक्षा आदि उपायों की जानकारी से किया गया जागरूक
आपदा बाढ़, भूकंप, अग्निकांड, शीतलहर, बज्रपात, सर्पदंश एवं अन्य आपदाओं में क्या करें क्या ना करें के सम्बन्ध में कराया गया अवगत
गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता न्यूज संवाददाता: जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में एवं अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व अतुल कुमार के मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण व राष्ट्रीय आपदा मोचन बल आठवीं बटालियन के संयुक्त तत्वाधान में अधिसूचित विभिन्न आपदाओं से बचाव के उद्देश्य से आज तहसील सदर के सभागार में आपदा प्रबन्धन फेमेक्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न आपदाओं पर प्रकाश डालते हुए जनपद की आपदा प्रबंधन नीति, निर्धारण व बेहतर क्रियान्वयन तथा बेहतर प्रयास को जनपद में सार्थक रूप प्रदान करने पर बल दिया।
जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि सदर दादरी में उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, तहसीलदार सदर अजय कुमार, नायब तहसीलदार सदर ज्योत्सना, रामकृष्ण त्रिवेदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल आठवीं बटालियन द्वारा आपदा की स्थिति में बचाव, सुरक्षा आदि उपायों की जानकारी देते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि प्रमुख आपदा बाढ़, भूकंप, अग्निकांड, शीतलहर, बज्रपात, सर्पदंश एवं अन्य आपदाओं में क्या करें क्या ना करें के विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को जानकारी भी दी गई। आपदा प्रबन्धन फेमेक्स ट्रेनिंग प्रोग्राम में एनडीआरएफ की भूमिका एवं कार्य के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। 1) आपदा जोखिम खतरे की संवेदनशीलता और आपदा के प्रकार (भूकंप, चक्रवात, सीबीआरएन की भूमिका, भारत की आपदा प्रोफ़ाइल, आपदा में एनडीआरएफ की भूमिका) 2) कोमल अंगों की चोटों का प्राथमिक उपचार, पूर्व अस्पताल उपचार (रक्तस्राव को नियंत्रित करना) फ्रैक्चर को स्थिर करना, हड्डी की अव्यवस्था, बीएलएस, सीपीआर, एफबीएओ, उठाना और हिलाना, रोगी की आपातकालीन, स्थानीय संसाधनों से तात्कालिक स्ट्रेचर तैयार करना आदि के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए जागरूक किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, एनडीआरएफ के अधिकारीगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।