नोएडा/फेस वार्ता न्यूज संवाददाता: सैक्टर 12 गुरूद्वारा द्वारा साहिबे कमाल श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महराज दे प्रकाश पुरब को समर्पित शाहाना नगर कीर्तन का आयोजन नोएडा सैक्टर 12 गुरूद्वारा श्री गुरू हरिकृष्ण साहिब जी द्वारा साहिबे कमाल श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महराज के प्रकाश पुरब के अवसर पर आज दिनांक 05.01.2025 को शाहाना नगर कीर्तन का शुभारम्भ किया गया। यह कीर्तन पूरे शहर में भ्रमण करते हुए प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे तक आयोजित किया गया। कीर्तन गुरूद्वारा श्री गुरू हरिकृष्ण साहिब जी से प्रारम्भ होकर मेट्रो अस्पताल, बारात घर सैक्टर 12, नोएडा स्टेडियम, स्पाईस माल, सैक्टर 25, सैक्टर 26, सैक्टर 27, सनातन धर्म मंदिर द्वारा भी नगर कीर्तन, सब माल होते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा सैक्टर 18 में समाप्त हुआ। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर लंगर का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने पंजाबी एकता समिति द्वारा लगाए गए पंडाल में पहुंचकर नगर कीर्तन का अभिनंदन और स्वागत किया। उन्होंने पांच प्यारों को फूल माला और सरोपा पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही पंजाबी एकता समिति के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे। कीर्तन के आयोजन में भूपिन्दर सिंह, हरमीत सिंह, परमजीत सिंह, रणधीर सिंह, मनिन्दर सिंह, गुरजिन्दर सिंह, संजय बाली,भूपिन्दर सिंह, हरमीत सिंह, परमजीत सिंह, रणधीर सिंह, मनिन्दर सिंह, गुरजिन्दर सिंह, संजय बाली, वीरेन्द्र मेहता, गौरव चाचरा, विनीत मेहता, प्रवीन सोनी, चन्द्रपाल सिंह, प्रमोद, राजवीर सिंह, नरेन्द्र चोपडा समेत काफी संख्या में शहर के नागरिक उपस्थित रहें।