नोएडा/फेस वार्ता न्यूज संवाददाता: थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 25,000/रुपए के ईनामी वांछित अभियुक्त निखिल चाहल पुत्र विजयपाल को उसके निवास स्थान ग्राम जोगीपुरा थाना बंछराऊ जिला अमरोहा से गिरफ्तार किया।
संक्षिप्त विवरणः अभियुक्त द्वारा सह अभियुक्तों के साथ मिलकर फर्जी काल सेन्टर संचालित कर Shine.com से नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं का डाटा लेकर उनको कॉल करके नौकरी एवं लाइफटाइम मेंबरशिप रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी की जाती थी।
अभियुक्त :निखिल चाहल पुत्र विजयपाल सिंह निवासी ग्राम जोगीपुरा थाना बंछराऊ जिला अमरोहा (उम्र 26 वर्ष)
पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः
1-मु0अ0स0 569/24 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना सैक्टर 63 नोएडा
2-मु0अ0सं0 152/23 धारा 420/406/467/468/471/34 भादवि थाना सैक्टर 63, नोएडा