Spread the love
53 Views

ग्रेनो प्राधिकरण ने बिसरख के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण पर चलाया बुल्डोजर 50 हजार वर्ग मीटर जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता न्यूज संवाददाता:

अवैध कालोनी काटने पर ग्रेनो प्राधिकरण ने की कार्रवाई,  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिसरख के डूब क्षेत्र अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को बुल्डोजर चलाया। प्राधिकरण ने करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है। कालोनाइजर डूब क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग करने की कोशिश कर रहे थे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया / डूब क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम एके सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव के डूब क्षेत्र (खसरा संख्या-322, 323, 324, 325, 331, 332 व 333) की लगभग 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कालोनाइजर अवैध कालोनी काटने की कोशिश कर रहे थे। यह जमीन प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया (डूब क्षेत्र) में है। इसमें प्राधिकरण की अधिग्रहित और कब्जा प्राप्त जमीन भी है। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्किल तीन के प्रभारी राजेश निम और प्रबंधक रोहित गुप्ता व सहायक प्रबंधक राजीव कुमार की टीम ने प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में शुक्रवार को इन खसरा नंबरों की जमीन पर हुए अतिक्रमण को ढहा दिया। प्राधिकरण की तरफ से तीन जेसीबी और दो डंफर का इस्तेमाल कर अवैध निर्माण को तोड़कर जमीन मुक्त करा ली है। यह कार्रवाई लगभग तीन घंटे चली। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। उन्होंने अपील की है कि अवैध कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *