Spread the love
7 Views

ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता न्यूज संवाददाता:गौर सिटी स्टेडियम में फिटनेस अलर्ट क्रॉसफिट की इंटरनल फर्स्ट हैमर हिटिंग क्रॉसफिट चैंपियनशिप में वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ( चैंपियनशिप में थोर का चयन करना था। थोर नाम एक यूनिवर्स हीरो (थोर मूवी के कैरेक्टर का नाम है।)

ग्रेटर नोएडा, 22 दिसंबर 2024: गौर सिटी स्टेडियम में आयोजित फिटनेस अलर्ट की इंटरनल फर्स्ट हैमर हिटिंग क्रॉसफिट चैंपियनशिप में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों में लगभग 20 उत्साही खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में थोर का चयन करना था जो भी सबसे ज्यादा टायर पर हैमर मारेगा वहीं थोर कहलाएगा। और उसे ट्रॉफी के रूप में थार का हथौड़ा दिया जाएगा। और सभी जीतने वाले लोगों को थौर का हथौड़ा दिया गया।

महिला वर्ग: विजेता: सिम्मी कुमारी ने 5050 हैमर हिट करके एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया।

द्वितीय: प्राची शर्मा ने 4600 हैमर हिट किए।

तृतीय: मानसी डबराल ने 4436 हैमर हिट किए।

पुरुष वर्ग:  विजेता: यतिन मल्होत्रा ने 4808 हैमर हिट करके पुरुष वर्ग में एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया।

द्वितीय: सुमेर जी भट्ट ने 4402 हैमर हिट किए।

तृतीय: शुभम राणा ने 4300 हैमर हिट किए।

चैंपियनशिप डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया और 3000 से अधिक हैमर हिट किए। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में फिल्मी दुनिया की पर्सनैलिटी फेम का सॉन्ग कमर पर हाथ जो कि बिग बॉस फिल्म आकांक्षा पुरी के साथ में था अभिनेता प्रभात कुमार उपस्थित रहे उन्होंने जीतने वाले सभी लोगों को सम्मानित किया। और अच्छे भविष्य की कामना करते हुए बताया की यह एक गजब की प्रतियोगिता थी और लोगों में गजब का जोश था लोगों को स्वास्थ्य का प्रति जागरूक रहना चाहिए जो आलस में घर में रहकर अपना वजन बढ़ा रहे हैं उन्हें भी घर से निकलकर वर्कआउट करना चाहिए। हम स्वस्थ रहेंगे तो देश आगे बढ़ेगा तरक्की करेगा। वहां पर कोच सोनू ,अंजना, अमित सिंह नलिन अस्थाना आदि ने अपने ऑफिशियल ड्यूटी निभाते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगों के हैमर काउंट किए। यह प्रतियोगिता फिटनेस के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत है। इस बात की जानकारी फिटनेस अलर्ट क्रॉसफिट,डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह ने दी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed