Spread the love
14 Views

ग्रेटर नोएडा दादरी/जी एन न्यूज संवाददाता: रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा एक स्मार्ट बोर्ड का इंस्टालेशन एवं इनॉग्रेशन दिनांक 19 दिसंबर 2024, दिन गुरुवार को भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इन्टर कालेज, तिलपता, ग्रेटर नोयडा में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो0 डॉ0 प्रशांत राज शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया।

उद्घाटन के उपरांत डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने बोलते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है व उनको शिक्षित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और अगर उनकी शिक्षा में हम रोटेरियन एक नया और ज़रूरी आयाम जोड़ दें तो निश्चित रूप से इन बच्चों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पायेगा।हमारे बच्चे जिन स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करते हैं वहाँ वो सभी सुविधाएँ उपलब्ध है लेकिन जो बच्चे अंडरप्रेविलेजेड सेक्शन से आते हैं, उनको वो सुविधाएँ नहीं मिल पाती हैं। इसी के लिए आधुनिक तरीके से शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक स्मार्ट बोर्ड इस स्कूल में लगवाया गया है।स्कूल के संस्थापक बलवीर आर्य ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा यह एक बहुत ही नेक व सराहनीय कार्य किया गया है और स्कूल की तरफ से हम सभी लोग रोटरी क्लब को साधुवाद देते हैं। क्लब की ओर से क्लब अध्यक्ष रो0 शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय, क्लब सेक्रेटरी रो0 ऋषि के अग्रवाल, क्लब कोषाध्यक्ष रो0 निखिल गर्ग, रो0 मनजीत सिंह, रो0 सौरभ बंसल, रो0 शिव कुमार आर्य, रो0 ओमप्रकाश गुप्ता, रो0 अमित राठी, रो0 अतुल जैन, रो0 राहुल शर्मा, रो0 संजय गर्ग, रो0 अशोक अग्रवाल, रो0 विक्रमादित्य सैनी, रो0 कुलदीप शर्मा, हिमानी वार्ष्णेय, अनीता आर्य व अंजलि अग्रवाल उपस्थित रहे। इस बात की जानकारी रो. विनोद कसाना ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *