Spread the love
104 Views

Loading

रोजगार मेले में 97 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग, 44 अभ्यर्थियों का हुआ चयन।

गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता न्यूज संवाददाता 17 दिसंबर 2024: जिला सेवायोजन कार्यालय गौतम बुद्ध नगर के तत्वाधान में राजकीय आईटीआई जेवर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 04 कंपनियां साक्षात्कार लेने हेतु उपस्थित हुई। मेले में कुल 97 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया, जिनमें से 44 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में जिन अभ्यर्थियों का रोजगार हेतु चयन हुआ उनको मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई जेवर के अधिकारीगण व स्टाफ उपस्थित रहा।