जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा की आज के समय में रक्तदान से बड़ा कोई संकल्प नहीं है
आधुनिकता के दौर में बढ़ती आबादी के साथ ही साथ स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं निरंतर बढ़ रही हैं परंतु रक्त की भारी कमी है और इस कमी को सिर्फ रक्तदान करके ही पूरा किया जा सकता है इसके अलावा इसका कोई विकल्प नहीं है क्योंकि खून को लेबोरेटरी में नहीं बनाया जा सकता, इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है हम सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी यूं तो अलग-अलग मौकों पर अपने सगे संबंधियों के निवेदन पर आवश्यकतानुसार समय-समय पर रक्तदान करते ही रहते हैं परंतु सोनिया गांधी जी के जन्मदिन पर रक्तदान सप्ताह के दौरान आज हमने यह संकल्प ले लिया है कि प्रत्येक 6 माह में हम सभी सामूहिक रूप से अलग-अलग संस्थाओं – अस्पतालों में जाकर अथवा उनको अपने यहां आमंत्रित करके रक्तदान करेंगे और कराएँगे व इसके प्रति राजनीतिक मंचों पर भी हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जन जागरण फैलाने का काम करेंगे। जिला कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में 56 यूनिट रक्तदान किया गया रक्तदान करने वाले सभी कांग्रेस पार्टी के सिपाहियों को इसके लिए धन्यवाद-अभिनंदन प्रपत्र भी प्रदान गया तथा अपेक्षा की गई की रक्तदान-महादान के संकल्प को हम सभी एक साथ मिलकर के आगे बढ़ाएंगे। जिला कांग्रेस कार्यालय पर रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से गौरव लोहिया, गौतम अवाना, धर्म सिंह बाल्मीकि, अवनीत बैसोया, कपिल भाटी, सुबोध भट्ट, कैलाश बंसल, संतराज नागर, संजय त्यागी, हरेंद्र खारी, गौरव नागर, आकाश कुमार, शिवम् सिंह, अंकुश, प्रदीप सिंह, अरुण भाटी, नीरज, नवराज भरद्वाज, बिन्नू भाटी, शिवा, शिवम् सैनी, राघव मित्तल, रोहित भाटी, आलम, संजय शर्मा, विनीत नागर, अरुण कुमार, राहुल तोमर, संदीप भाटी आदि ने रक्तदान किया। रक्तदान कार्यक्रम में मुकेश शर्मा, श्रुति कुमारी, उर्मिला चौधरी, दुष्यंत नागर, कल्पना सिंह, किशन शर्मा, संदीप नागर, रमेश चंद जीनवाल, रमेश बाल्मीकि, अरविन्द रेक्सवाल, अरुण भाटी, मोहित भाटी, कपिल भाटी एडवोकेट, लोकेश भाटी, शिवा कुमार, बिट्टू, अजय राय, आदेश कुमार, संदीप भाटी, सचिन भाटी, राजू आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।