Spread the love
112 Views

Loading

चेकिंग के दौरान एटीएस गोल चक्कर के पास थाना बीटा-2 पुलिस और शातिर बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु की गई फायरिंग में चार बदमाशों 1.सोनू पुत्र नूर मोहम्मद निवासी फरूखनगर, थाना टीला मोड़, जिला गाजियाबाद 2.हंशार पुत्र नूर मोहम्मद निवासी फरूखनगर, थाना टीला मोड़, जिला गाजियाबाद 3.अब्दुल मालिक पुत्र नशीर अहमद उर्फ बाबू निवासी हिम्मत नगर दहपा, थाना पिलखुआ, जिला गाजियाबाद 4. शहजाद पुत्र इदरीश निवासी चुहड़पुर, थाना ईकोटेक-1, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से मौके से 04 अवैध तमंचे मय 04 खोखा कारतूस व 04 जिन्दा कारतूस, लूट गये तीन मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, चैक बुक, 20,500 रूपये नगद व लूट की घटना मे प्रयुक्त पेचकस, प्लास व घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की गई है।

सभी अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे है, जो अपनी गाड़ियों में सवारियों को लिफ्ट देकर उनसे नगदी मोबाइल व अन्य कीमती सामान छीन लेते है व उनके पेटीएम पिन की जानकारी कर खाते से रुपये निकाल लेते हैं। सभी घायल अभियुक्तों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अभियुक्तों के सम्बन्ध में अन्य जानकारी की जा रही है।

You missed