फेस वार्ता
सूरजपुर 2 मोबाईल फोन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 7 मोबाईल फोन भिन्न भिन्न कम्पनी के, 1000/-रुपये नगद व 02 अवैध चाकू बरामद।
कार्यवाही का विवरण-थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 08.12.2024 को मोजर बीयर गोलचक्कर के पास से 02 अभियुक्त 1.राकेश यादव पुत्र स्व0 नगेन्द्र सिंह 2. प्रवीन शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी के 07 मोबाईल फोन भिन्न भिन्न कम्पनी के बरामद किये गये तथा मोबाईल चोरी कर बेचकर प्राप्त 1000/- रुपये को अभियुक्तगण के कब्जे से नगद बरामद हुए है तथा 02 अवैध चाकू बरामद हुए है। जिसके सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर 731/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1.राकेश यादव पुत्र स्व0 नगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम ढकनी थाना चम्भंरी जिला आरा बिहार हालपता भगत सिंह स्कूल वाली गली कस्बा व थाना सूरजपुर गौतमबुद्धगर उम्र 20 वर्ष ,
2.प्रवीन शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा निवासी बसी थाना खेकडा जिला बागपत हालपता हनुमान मन्दिर वाली गली कुलेसरा थाना इकोटेक -3 गौतमबुद्धनगर उम्र 45 वर्ष
अभियुक्त राकेश यादव व प्रवीन शर्मा का अपराधिक इतिहास –
मु0अ0सं0-655/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
मु0अ0सं0-727/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
मु0अ0सं0-731/2024 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण: 07 मोबाईल फोन चोरी के भिन्न भिन्न कम्पनी के, 02 अवैध चाकू,1000/- रुपये नगद बरामद।