Spread the love
184 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-

जेवर रबूपुरा:- किसानों को आज सड़कों पर आना पड़ा, जिसकी वजह तत्कालीन, वो सरकारें थी, जिनकी नीतियां किसानों की जमीन हड़पने की रही और आज जिन समस्याओं के लिए भी किसान सड़कों पर आंदोलनरत हैं, वह सभी पुरानी सरकारों की ही देन है, लेकिन आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली सरकार, कोई ऐसा काम नहीं करेगी, जो किसानों के वाजिब हकों को मारने वाला हो। जैसा कि आपको ज्ञात ही है कि जनपद गौतमबुद्धनगर में विगत कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर किसान आन्दोलनरत थे, जिसमें किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा और नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रभावित किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए पांच सदस्य एक समिति का गठन होने के बाद सभी किसान संगठनों ने कई दिनों बाद, इस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।

उसी क्रम में दिनांक 06 दिसंबर 2024 को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के अध्यक्ष श्यौराज सिंह तथा भारतीय किसान यूनियन भानू आदि कई संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह से रबूपुरा स्थित आवास पर मुलाकात की और अपनी मांगों से संबंधित एक मांग पत्र भी विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह को सौंपा।  इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किसान संगठन के प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शीघ्र अवगत कराया जाएगा। साथ ही उन अधिकारियों के भी पोल खोली जाएगी, जो उत्तर प्रदेश सरकार को गुमराह करते हैं। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों से आगे कहा कि किसानों के उनके वाजिब हक दिलवाए जाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के साथ है। आपकी सभी जायज मांगो को पूरा कराया जाएगा।