Spread the love
31 Views

फेस वार्ता:- 

खेलकूद में रूचि उत्पन्न होनें से स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है: सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता से कम होता है बच्चों का मानसिक तनाव डॉ० अरोरा आई०टी०एस०  ग्रेटर नोएडा:-डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में गत वर्षों की भाँति दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक-29/11/2024 और दिनांक 30/11/2024 को किया गया, जिसमें संस्थान के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० सचित आनन्द अरोरा ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष दो दिवसीय “सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता विबग्योर का आयोजन” किया जाता है, जिसमें नाच, गायन, नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली, पोस्टर, फेस पेटिंग प्रतियोगिता के साथ-साथ क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबाल, खो-खो, बैडमिन्टन बास्केटबॉल, दौड़ प्रतियोगिता, कैरम, चैस आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

डॉ अरोरा ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का मानसिक तनाव काफी कम होता है, तथा खेलकूद में रूचि उत्पन्न होनें से स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। इसके साथ ही साथ बच्चे को उनके अन्दर छिपी प्रतिभाओं को निखारनें का भी अवसर मिलता है। संस्थान के डीन एकडिमिक डॉ० हिमांशु भूटानी ने बताया कि सांस्कृतिक प्रोग्राम तथा खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र तथा विजेताओं को मैडल प्रदान किया गया। “आई०टी०एस० द एजूकेशन” के उपाध्यक्ष श्री सोहिल चड्ढ़ा ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान का हमेशा से ही यह प्रयास रहा है कि छात्रों के बहुमुखी विकास के लिये नियमित अंतराल पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed