Spread the love
15 Views

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:- 

ग्रेटर नोएडा बेस्ट:- जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर कैम्प कार्यालय बिसरख पर संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संविधान दिवस कार्यक्रम में प्रख्यात पर्यावरणविद विक्रांत तौंगड़ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए, शिक्षा क्षेत्र से जुडी महिला शिक्षकों को विशेष तौर पर आमंत्रित कर संविधान दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया व संविधान की प्रति भी भेंट की ।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने संविधान दिवस पर अपने सम्बोधन में कहा कि भारत का संविधान हमारे देश की मूल आत्मा है संविधान के साये में ही हमारे देश में प्रामाणिक तौर पर बन्धुत्वता और सामाजिक सौहार्द बना हुआ है। संविधान प्रत्येक भारतवासी को समानता के भाव के साथ समानता का अधिकार प्रदान करता है जो मौलिक अधिकार हमें प्राप्त हैं वो आज भी वैश्विक नज़रिये में बहु प्रासंगिक हैं।
जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि कुछ सत्तानशीं ताकते हाल में राजनितिक सत्ता का इस्तेमाल करते हुए संविधान को कमज़ोर करने का प्रयास कर रही हैं कांग्रेस पार्टी हमारे नेता राहुल गाँधी के नेतृत्व में ऐसे किसी भी प्रयास को विफल करने में सक्षम है, यदि संविधान कमज़ोर हो गया तो संसद आवारा हो जाएगी और ऐसा हम नहीं होने दे सकते।
विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद विक्रांत तौंगड़ ने कहा की प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है यदि भूजल दोहन रोकने के प्रयास तो इसके सबसे बड़ा श्रेय संविधान को ही जाता है उन्होंने कहा कि पर्यावरण को लेकर तमाम जो संघर्ष सफल हुए क्योंकि प्रत्येक नागरिक को संविधान संरक्षण प्रदान करता है।
संविधान दिवस कार्यक्रम को समाजसेवी डॉ० रतनपाल सिंह, दुष्यंत नागर, एम० एल० वर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन प्रभारी महासचिव मुकेश शर्मा द्वारा किया गया।
 संविधान दिवस कार्यक्रम में डॉ० रतनपाल सिंह, दुष्यंत नागर, एम० एल० वर्मा, उर्मिला चौधरी, सतीश शर्मा, निशा शर्मा, धर्म सिंह बाल्मीकि, महाराज सिंह नागर, नितीश चौधरी, नीरज लोहिया, मुकेश शर्मा, गौतम सिंह, गौरव लोहिया, कपिल भाटी, मोहित भाटी एडवोकेट, रमेश बाल्मीकि, रूपेश भाटी, मुन्ना सिंह, अरविन्द रेक्सवाल, अरुण भाटी, सुबोध भट्ट, सूबेदार सतपाल सिंह, डॉ० रघुराज शर्मा, सचिन भाटी, धीरे सिंह, सचिन, रमेश चंद, अमित कुमार, लोकेश भाटी, अमित भाटी, सचिन भाटी एडवोकेट,विशाल, रिंकल कसाना, नितिन त्यागी, ओमप्रकाश, अक्षय, आर० एन  सिंह, ओमप्रकाश यादव, नन्हे राम, मुन्न सिंह, हरीप्रकाश, कुंवर सिंह, शिवम् वर्मा, उपेंद्र सिंह, सुनील, छगणद्रपाल प्रधान, रघुवीर सिंह प्रधान, अजीत सिंह, राहुल कुमार, अनुशूल तंवर, प्रवीण तंवर,  सौरभ, हर्षित सिंह, अजीत सिंह, अर्पित यादव, राजकुमार, अमित कुमार आदि कार्यकर्त्ता व समाजसेवी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *