Spread the love
6 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण 

ग्रेटर नोएडा:- आई०टी०एस० डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में बी०डी०एस० (2024) के नव प्रवेशित छात्रों के स्वागत में बी०डी०एस० द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा फेशर पार्टी का आयोजन दिनांक 21/11/2024 को हुआ।इस अवसर पर बी०डी०एस० द्वितीय वर्ष के छात्रों ने बी०डी०एस० प्रथम वर्ष के सभी छात्रों के स्वागत में संस्थान के मुख्य द्वार को रंगोली से सजाते हुए सभी नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत चंदन के टीके व फूल के गुलदस्तों के साथ किया। इस अवसर पर संस्थान के विवेकानंद हॉल में एक रंगारंग समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन स्थल को पूरी तरह से सजाया गया। संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं के बीच नाच, गायन, नुक्कड नाटक, मिमिकि, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से बी०डी०एस० प्रथमवर्ष व बी०डी०एस० द्वितीय वर्ष के छात्रों ने भाग लिया । प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाच गायन और नुक्कड नाटक से समारोह में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने जमकर लुत्फ उठाया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपने मनमोहक अभिनय से सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

इस अवसर पर आई० टी० एस०डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सचित आनन्द अरोरा ने कहा कि आई० टी० एस० डेंटल कॉलेज अपनी परम्परानुसार प्रत्येक वर्ष नव प्रवेशित छात्रों के स्वागत में द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा हमेशा इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। संस्थान में अध्ययन हेतु भारत के लगभग सभी प्रांत के छात्र आते हैं। इस तरह के आयोजन से सभी छात्रों को एक दूसरे की सभ्यता व संस्कृति का ज्ञान होता है। इस से नये छात्रों को पुराने छात्रों के साथ जुड़ने का मौका मिलता है जिस से भविष्य में सभी को काम करने में आसानी होती है। डॉ अरोरा ने नए छात्र-छात्राओं को संस्थान की तरफ से बधाई देते हुए संस्थान के नियम और छात्रों के पठन पाठन की जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों के विकास के लिए जरूरी है कि नए और पुराने छात्र एक दूसरे के साथ मिलकर काम करें। इस अवसर पर मि० साहिल सिंह और मिस रिशिका शुक्ला फ्रेशर चुनी गयी। इस दौरान संस्थान के सभी विभागों में विभागाध्यक्ष और शिक्षक मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी नवप्रेशित छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों का आभार प्रकट किया तथा सभी सीनियर छात्रों ने भविष्य अध्ययन में आने वाली हर कठिनाई पर पूरी तरह से मदद करने का आश्वासन दिया। संस्थान के उपाध्यक्ष सोहिल चड्ढ़ा के सभी नव प्रवेशित छात्रों को उज्जवल नव प्रवेशित छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए छात्रों को भरोशा दिलाया कि संस्थान में दंत चिकित्सा की सभी प्रकार की विश्वस्तरीय सुविधायें मौजूद है। चड्ढा ने कहा कि संस्थान का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि दंत चिकित्सा के क्षेत्र में इलाज के तरीकों में हो रहे नित नये बदलाव के बारे में छात्रों को प्रशिक्षित किया जाये, जिससे मरीजों के इलाज के समय उन्हें अधिक से अधिक फायदा दिया जा सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *