Spread the love
15 Views

फेस वार्ता।

रोजगार मेले का दादरी विधानसभा के माननीय विधायक तेजपाल नागर ने किया उद्घाटन।

रोजगार मेले में 254 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग, 190 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

जनपद में इसी प्रकार रोजगार मेलों का आयोजन करते हुए बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार कराए जाएं उपलब्ध : डीएम

गौतमबुद्धनगर 16 नवम्बर 2024: जिला सेवायोजन कार्यालय गौतम बुद्ध नगर के तत्वाधान में आज राजकीय आईटीआई ऊंचा अमीरपुर एनटीपीसी दादरी में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसका दादरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक तेजपाल नागर ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया। रोजगार मेले में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भी शिरकत की। जिलाधिकारी ने रोजगार मेले में साक्षात्कार हेतु प्रतिभाग करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों से वार्ता करते की और सेवायोजन विभाग के अधिकारियों से कहा कि दादरी में आयोजित होने वाले रोजगार मेलों में एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसानों के बच्चों को भी रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाए।

उन्होंने कहा जनपद में इसी प्रकार रोजगार मेले आयोजित कराए जाएं और जनपद के बेरोजगार युवक युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार उपलब्ध कराये। जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने बताया कि आज आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 14 कंपनियां साक्षात्कार लेने हेतु उपस्थित हुई। मेले में कुल 254 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया, जिनमें से 190 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में जिन अभ्यर्थियों का रोजगार हेतु चयन हुआ उनको मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई दादरी के अधिकारीगण व स्टाफ उपस्थित रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *