फेस वार्ता।
नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में मेगा जॉब फेयर का आयोजन हुआ। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के मॉडल करियर सेंटर, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर करियर सर्विस (एनआईसीएस) के सहयोग से आज के रोजगार मेला में 50 से अधिक कंपनियों ने अपनी भागीदारी निभायी। वहीं मेगा जॉबफेयर में देश के 50 से अधिक उच्च शिक्षण संस्थानों के 1200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। बृहस्पतिवार को मेगा जॉबफेयर का शुभारंभ करते हुए आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि आज का रोजगार मेला छात्रों के उज्जवल भविष्य के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारी कोशिश है कि हमारे छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल और अनुभव प्राप्त करें। रोजगार मेले के माध्यम से हम आईएमएस के साथ-साथ अन्य संस्थानों के छात्रों को भी रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को न केवल सशक्त शैक्षणिक आधार प्रदान करना है, बल्कि उन्हें सफल करियर की दिशा में अग्रसर भी करना है।
वहीं एनआईसीएस की डायरेक्टर इम्पलाइमेंट एम. लता गौतम ने कहा कि आज का रोजगार मेला न केवल विद्यार्थियों को बेहतर करियर विकल्प हैं, बल्कि कंपनियों के लिए भी प्रतिभाशाली युवा पेशेवरों को चुनने का एक शानदार अवसर हैं। रोजगार मेला विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने एवं वर्किंग प्रोफेशनल से सीधे संवाद करने का अवसर देता है, जिससे उन्हें अपनी करियर को सही दिशा देने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य रोजगार के अवसरों को सुलभ बनाना और युवाओं को अपने कौशल और अनुभव के आधार पर सही करियर मार्ग चुनने में सहयोग करना है। इस दिशामें आईएमएस नोएडा के साथ आज की साझेदारी महत्वपूर्ण रही जिसमें 1200 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया। वहीं मेगा जॉब फेयर में सत्यम, बजाज कैपिटल, अमर उजाला, पेटीएम, स्विगी, जुडियो, एचडीबीआई एवं कई आईटी कंपनी के साथ तमाम कंपनियों ने बीबीए, बीसीए, एमबीए, बीटेक एवं मास कम्युनिकेशन के छात्रों का चयन किया, जिसमें अलग-अलग स्ट्रीम के 400 विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया।