Spread the love
80 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

ग्रेटर नोएडा:-  एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ग्रेटर नोएडा में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में बॉलीवुड और यूट्यूब स्टार डांसर प्रांजल दहिया के प्रसिद्ध गाना ‘ मेरा सैंया थानेदार चलावें जिप्सी’ पर छात्र जमकर नाचे। कालेज में प्रथम वर्ष के छात्रों को दी जाने वाली पारंपरिक पार्टी में 3000 छात्रों ने पढ़ाई-लिखाई का दबाव भूलकर जबरदस्त आनंद लिया।पार्टी में बीटेक,पीजीडीएम,एमबीए,एमसीए,फारमेसी,लाॅ,बीबीए,बीसीए,बीकाॅम के छात्रों का आपस में परिचय हुआ। सभी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। तथा उनकी कला कौशल,हुनर और टैलेंट के आधार पर मिस्टर फ्रेशर्स और मिस फ्रेशर्स का चयन किया गया तथा उनको पुरस्कृत और सम्मानित किया गया।

कोर्स वाइज मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर चुने गये विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं: बीटेक से मिस्टर फ्रेशर्स हर्ष जाड्वाल,पीजीडीएम से आयुष,लाॅ से शुभोजीत,एमबीए से चेतन शर्मा,पालीटेक्निक से मो.अली,फार्मेसी से भविष्य,बीबीए-बीसीए-बीकाॅम से अभिषेक तथा मिस फ्रेशर्स बीटेक से प्रीतशा,पीजीडीएम से हर्षिता, लाॅ से इंशा,एमबीए से प्रिया शरन,पालीटेक्निक से सिद्धी,फार्मेसी से तनिष्क,बीबीए-बीसीए-बीकाॅम से ईशा को कठिन प्रतिस्पर्धा के बाद चुना गया। ये चयन छात्रों के व्यक्तित्व में उत्कृष्ट कला-कौशल-बहुआयामी व्यक्तित्व-नाॅलेज-आईक्यू-प्रजेंटेशन और प्रजेंस ऑफ माइंड के आधार पर किया जाता है। छात्रों ने सेलेब्रिटी प्रांजल दहिया के साथ जमकर ठुमके लगाये और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में डायरेक्टर डाॅ योगेश भोमिया,डाॅ अमित गुप्ता,डाॅ मनोज सिंह,सतीश वर्मा,डाॅ कौर,डाॅ अजय तिवारी,डाॅ सुनील मिश्र,डाॅ एस एल राजपूत,कविता धवन,मुक्ता जोशी,प्रोफेसर एस डी सिंह,प्रोफेसर सुनील यादव,चीफ एडमिन आलोक सिंह,छात्र अधिष्ठाता आर के तिवारी,हेड एच आर हरिओम शर्मा आदि उपस्थित रहे। डीजे नाइट में बेहतरीन डांस और गानों की परफार्मेंस से छात्र झूम उठे। कालेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने नव-प्रवेशित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दिया। तथा श्रेष्ठ कार्यक्रम आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दिया।