फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
ग्रेटर नॉएडा:- शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 19 अक्टूबर को जिला स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिला स्टेयर्स रोलर स्केटिंग के अध्यक्ष आकाश रावल ने बताया की 19 अक्टूबर को जिला स्तर पर डिस्ट्रिक्ट युथ रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया इस जिला चैंपियनशिप का आयोजन स्टेयर्स गौतम बुद्ध नगर की द्वारा किया गया था इस प्रतियोगिता में जिले के अलग अलग जगह स्कूल, क्लब और अकादमी के कवाड और इनलाइन स्केट की बालक व् बालिका वर्ग में अंडर 10 से 19 साल से ऊपर वर्ग में 526 खिलाडियों ने इसमें भाग लिया
जिसमे जिले के 41 खिलाडी मैडल जितने में कामयाब रहे पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाडियों का चयन राज्य चैंपियनशिप के लिए गया है इस जिले की चैंपियनशिप में पहले स्थान पर रॉयल स्पीड रोलर स्केटिंग अकादमी रही, दूसरे स्थान पर मदन सरकार रोलर स्केटिंग अकादमी रही और वही तीसरे स्थान पर ट्रोप्स स्पोर्ट्स अकादमी रही
विजेता खिलाडियों के नाम इस प्रकार है
अंडर 10 कवाड स्केट केटेगरी
बालक वर्ग
1) आरव कुमार,2) विहान सिंह ,3) अधिराज शर्मा ,
बालिका वर्ग में: 1 शानवी, 2 अवनि सैनि,3 आन्या गुप्ता
अंडर 10 इनलाइन स्केट केटेगरी
बालाक वर्ग है: 1 दक्ष वशिष्ठ,2 अयांश कौशल, 3 हरिहान
बालिका वर्ग: 1 हरसिफत कौर नागि,2 भूमि रावल, 3 शनाया टंडन
अंडर 12 कवाड़ स्केट केटेगरी:
बालक वर्ग
1) अभिज्ञान
2) आयान सिंह
3) वंश शर्मा
बालिका वर्ग
1) क्यारा शर्मा
2) चुणाश्री
3) अनन्या साचन
अंडर 12 इनलाइन स्केट केटेगरी
बालक वर्ग
1) अदवैत
2) अभिराज चौधरी
3) दक्ष चौधरी
बालिका वर्ग
1) आहना पंवार
2) रिया सिंह
3) गुदा आद्रिका
अंडर 14 कवाड़ स्केट केटेगरी
1) ईशान शुक्ला
2) देव
3) इवयान सिंह
बालिका वर्ग
1) ताशी
2) अराधिआ राणा
3) आदया सिंह
अंडर 14 इनलाइन स्केट केटेगरी
बालक वर्ग
1) अबान
2) मुदित दीप सिंह
3) दक्ष झा
बालिका वर्ग
1) सान्वी सिंह
2) अंशिका नारायण
3) लावण्या कुकरेती
अंडर 17 कवाड़ स्केट केटेगरी
बालक वर्ग
1) गर्व भाटी
अंडर 17 इनलाइन स्केट केटेगरी
बालक वर्ग
1) आरव
बालिका वर्ग
1) सान्या सिसोदिया
2) प्राणीका
अबोवे 19
1) निखिल