Spread the love
237 Views

70 total views , 1 views today

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

ग्रेटर नोएडा 19 अक्टूबर: शनिवार की शाम को सेक्टर जीटा1 स्थित उत्सव ग्रैंड में जाट समाज ग्रेटर नोएडा की तरफ़ से भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समाज के अध्यक्ष रनबीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल व विशिष्ट स्थिति के रूप में  अमित चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ ओपी चौधरी एवं एडीएम बच्चू सिंह रहे

मुख्य अथिति चौधरी बाबूलाल ने कहा कि मेहनतकश जाट कौम के खेत खलिहान से लेकर सीमा पर जवान के रूप में योगदान के कारण ही जय जवान जय किसान का नारा लगा । प्रसिद्ध टीवी कवि कुलदीप ललकार ने अपनी हास्य रस एवं वीर रस की कविताओं को सुना कर उपस्थित समाज में जोश भर दिया।

समाज के बच्चों एवं महिलाओं के द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा समाज की स्मारिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव गजेंद्र सिंह अत्री ने किया। इस अवसर पर उदयवीर सिंह श्योरान,जगदीश पाल सिंह,अनिल चौधरी, हरप्रसाद सिंह,जुगेंद्र तालान, वीरेंद्र पूनिया, शिवचरण अत्री, योगेंद्र सिंह, विनोद प्रधान आदि अन्य समाज के सदस्य उपस्थित रहे।